CBSE Board Compartment Exam Date Sheet 2024 : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024

CBSE Board Compartment Exam Date Sheet 2024 ; सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी का खबर है बता देना चाहूंगा सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 23 जून 2024 को अपडेट जारी किया गया है इसमें यह कहा गया है कि कक्षा दसवीं तथा 12 कंपार्टमेंटल परीक्षा का डेट शीट जारी कर दिया गया है सभी विद्यार्थी cbse.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा यह पोस्ट में जानकारी विस्तार से बताया गया है।

CBSE Board Compartmental Exam Date Sheet 2024 Details

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रत्येक वर्ष कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करता है वर्ष 2024 में कंपार्टमेंटल का परीक्षा 15 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच आयोजित करेगा दोनों कक्षाओं का परीक्षा एक साथ आयोजित किया जाएगा।

CBSE 10th Board Compartment Exam Date Sheet 2024

 CBSE Class 10th Compartment Exam  Date 2024 Subject
 15 July 2024 Social Science
 16 July 2024  Hindi Course-A, Hindi Course-B
 18 July 2024 Science
 19 July 2024 Mathematics Standards, Mathematics Basics
 20 July 2024  English (Communicative), English (Literature)
 22 July 2024 Urdu Course – A, Punjabi

CBSE Board Compartmental Exam 2024

सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कक्षा दसवीं तथा 12वीं का रिजल्ट मई महीने में जारी कर दिया गया था हालांकि यह रिजल्ट में बहुत सारे छात्र पास हो गए हैं इसके अलावे कई छात्र एवं छात्राओं एक तथा दो विषय में कम अंक प्राप्त करने की वजह से उनको कंपार्टमेंटल का परीक्षा फिर से देना पड़ रहा है जो भी विद्यार्थी एक तथा दो विषय में प्राप्त नहीं किए हैं उनको कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर फिर से परीक्षा में सफल होने का मौका बोर्ड देगा अगर इस बार भी फेल हो जाते हैं तो अगले वर्ष 2025 में फाइनल परीक्षा फिर से देंगे।

CBSE Board Compartment Exam Date Sheet 2024 important Link

Date Sheet  Class 10th | Class 12th
Homepage Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष

आज के यह लेख में सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल एग्जाम 2024 डेट शीट के बारे में जानकारी सभी विद्यार्थियों को दिया हो मैं आप सभी लोगों से आशा करता हूं कि हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा जो दोस्त कंपार्टमेंटल का परीक्षा वर्ष 2024 में देने वाले हैं उनके पास आर्टिकल को अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी मालूम चल सके कि कब से परीक्षा प्रारंभ हो रहा है।

Also Read More Post…..

Admin

Join us on this journey to financial success. Stay updated with our expert articles, in-depth analyses, and timely advice to ensure you're always ahead of the curve in the world of finance, investment, and business.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *