JEE Main 2025 Deleted Syllabus That You Need to Know, NTA Notice OUT

JEE 2025 Deleted Syllabus की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। JEE Main 2025 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि JEE Main 2025 2025 सिलेबस से कौन-कौन से टॉपिक हटाए गए हैं तथा कौन-कौन से नए टॉपिक को ऐड किए गए हैं। यह जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

यह आर्टिकल खास करके उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो JEE Main 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जी मैं जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि के बारे में जानकारी आ चुकी है तो हम आप लोगों को इसके बारे में भी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो पूरा आर्टिकल पढ़ें। 

JEE Main 2025 Deleted Syllabus Highlights

CategoryEducation
TopicSyllabus
Article NameJEE Main 2025 Deleted Syllabus
OrganisationNational Testing Agency (NTA)
Session 1 Apply DateNovember 2024
Session 1 Exam DateJanuary 2025
Session 2 Apply DateFebruary 2025
Session 2 Exam DateApril 2025
Exam ModeOnline
Total Marks300
Official Websitejeemain.nta.ac.in

नई शिक्षा नीति के आने से सिलेबस में बदलाव किए गए है। JEE Main 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक सिलेबस बन जाता है। JEE Main 2025 परीक्षा के लिए क्या-क्या पढ़ना है। इससे ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है कि जी मैं 2025 सिलेबस में से किन-किन टॉपिक को नहीं पढ़ना है। 

जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि जनवरी में JEE Main 2025 के पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अगर आप JEE Main 2025 के डिलीटेड टॉपिक पढ़ लेते हैं तो आपका समय बर्बाद हो जाएगा। इसलिए आप सभी को अपना थोड़ा समय डिलीटेड सिलेबस के बारे में जानकारी लेने में दे देना चाहिए। जो टॉपिक सिलेबस से हटाए गए हैं। उन टॉपिक से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। 

JEE Main 2025 Deleted Syllabus

JEE Main 2025 Chemistry Deleted Syllabus

JEE Main के लिए रसायन विज्ञान के कुछ चैप्टर पिछले साल  हटाए गए थे जिसका डिटेल नीचे दिया गया है

Atomic StructureThomson Model
Rutherford Model
P- BlockReactions
S -BlockComplete Chapter
HydrogeComplete Chapter
PolymersComplete Chapter
Chemestry In Every day lifeComplete Chapter

पिछले साल की बात करें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने ऑफिशल नोटिस में बताया था कि JEE Main 2025 सिलेबस से कुछ चैप्टर तथा टॉपिक को हटाए गए हैं। लेकिन आपको बता दे कि जब परीक्षा का पेपर हुआ तो पेपर में Delete किए गए टॉपिक से भी रिलेटेड प्रश्न पूछे गए थे। तो आपको बता दें कि ज्यादातर मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट में रिलेटेड प्रश्न पूछे जा सकते हैं। आप सभी यहां पर दिए गए डिलीटेड सिलेबस को एक बार जरूर अच्छी तरीके से देख लें। 

JEE Main 2025 Physics Deleted Syllabus

JEE Main के लिए फिजिक्स के कुछ चैप्टर पिछले साल  हटाए गए थे जिसका डिटेल नीचे दिया गया है। 

GravitationGeostationary Satellite (Do)
Fluidspeynold’s Number (Do)
SHMDmped oscillations
WavesDoppler Effect (Do)
Modern PhysicsDavission Germer Experiment, Isotopes, isobers, radioactivity, alpha, beta, gamma, Redioactive Decay
Current ElectricityColor Code Of resistor, Potentiometer
MagnetismCyclotron, earth’s magnetism, hysteresis, electromagnetis, mermanent magnets
ACQuality Factor
semiconductorjunction transistor, trangister action, trangister characteristic, transistor as amplifier, oscillator

JEE Main 2025 Maths Deleted Syllabus

JEE Main के लिए मैथ्स के कुछ चैप्टर पिछले साल  हटाए गए थे जिसका डिटेल नीचे दिया गया है। 

Trigonometry Equationcomplete chapterformula and graphical soul (Do)
Heights and distancecomplete chapter
inverse trigonometrical functionproperties
determinantsproperties, elementary transformation
sequence and seriesAGP, Sn, Sn2, Sn3(Do)
binomial theoremproperties of binomial coefficient(Do)
probabilitybarnauli trial, binomial probability(Do)
straight linelation of Axis, equation of angle bisector,(Do)
circleequation of tangent condition and variation
conic sectionequation of tangent condition and variation
applications of derivativerolle’s theorem, LMVT, tangents and normals
Definite Integrationlimit and Son
differential equationsformation of DE
vectorsscalar/vector triple product
3D geometryplanes

साथियों पिछले साल JEE Main 2025 के ऊपर दिए गए चैप्टर में टॉपिक को हटाए गए थे। हालांकि कुछ ऐसे टॉपिक है जिसे रिलेटेड डायरेक्टली नहीं तो इनडायरेक्ट जरूर पूछे गए थे। तो आप लोगों को उसके बारे में भी जानकारी दिया है कि कौन-कौन से हटाए गए चैप्टर को पढ़ाना है तथा कौन-कौन से हटाए गए चैप्टर को नहीं पढ़ना है। आप सभी पूरा हटाए गए सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

NOTE: अगर आप लोग इस साल जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको पिछले साल के हटाए गए टॉपिक के बारे में जानकारी अवश्य होना चाहिए अब समय बहुत कम है इसलिए सभी चेप्टर को कर करना इतना आसान नहीं है आप हटाए गए सिलेबस में उन टॉपिक को एक्टिव कर सकते हैं। 

कुछ ऐसे टॉपिक भी है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा हटा दिए गए हैं लेकिन फिर भी उसे इनडायरेक्ट प्रश्न पूछे जा रहे हैं तो आपको उन चैप्टर को भी पढ़कर जाना है। इसके बारे में अगर डिटेल जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें। इसके साथ ही साथ आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ में देख सकते हैं कि कौन-कौन से टॉपिक को हटाए गए हैं तथा कौन-कौन से टॉपिक को नहीं हटाए गए हैं। 

NEET Application Form Date 2025 (OUT): NEET आवेदन तिथि और Exam Date जारी, मेडिकल परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

Komal Singh

मेरा नाम Komal है। मैं इस वेबसाइट शिक्षा और खेल से सम्बंधित नई जानकारी अपडेट करती हूँ। हमेशा सही जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *