SSC GD New Syllabus And Exam Pattern Released For 39481 Posts, Big Announcement For SSC GD 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा SSC GD कांस्टेबल के 39481 पदों पर इस साल भर्ती निकली है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक भर गया था। अगर आप लोग भी SSC GD कांस्टेबल के इस आवेदन में भाग लिए हैं तो आप लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल को अगर आप पढ़ लेते हैं तो आप एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास हो सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने के लिए आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयारी करना चाहिए। बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार हैं जो एसएससी जीडी कांस्टेबल के पुराने सिलेबस और पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दे SSC GD New Syllabus And Exam Pattern जारी किए गए हैं। इसलिए आप उन पुराने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को छोड़कर इस आर्टिकल में दिए गए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर ध्यान दें।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए SSC GD New Syllabus And Exam Pattern बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार तैयारी करना ही एक अच्छा स्ट्रेटजी माना जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में आप SSC GD New Syllabus And Exam Pattern को अंत तक पढ़े। हम आप लोगों को पूरे विस्तार से सिलेबस चैप्टर वाइज बताने वाले हैं।

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern Highlights

CategoryEducation
TopicVacancy
ArticleSSC GD New Syllabus And Exam Pattern
Organisationकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
Vacancy39481
Vacancy DetailPost Wise
Notification Date5 सितंबर, 2024
SSC GD Recruitment 2025 Forces BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF
Exam LevelNational
Job LocationAll India
Educationl Qualification10th Pass
Age Limit18-23 years
Apply ModeOnline
Exam ModeOnline
Online Apply Date 05/09/2024
Online Apply Last Date14/10/2024 upto 11 PM
Application Fee100/-
Exam Date CBT 04-25 February 2025
Admit Card Available3 Days Before Exam
Selection Process1.  CBT

2. Physical Efficiency Test 

3. Physical Standard Test

4. Medical Exam &Document Verification

Exam LanguageHindi And English
Exam Helpdesk No.011-24363343
Official Wbsitehttp://ssc.gov.in/

SSC GD कांस्टेबल के आवेदन करने के बाद आवेदन में सुधार के लिए सभी उम्मीदवारों को 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 के बीच समय दिया गया था। अब एप्लीकेशन में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क तथा एससी एसटी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क जीरो रखा गया था

इस बार SSC GD कांस्टेबल में भर्ती होने के चांस अधिक होंगे क्योंकि सीटों की संख्या अधिक है। लेकिन आपको बता दे सीटों की संख्या ज्यादा होने के साथ-साथ यहां आवेदन करने वाले भी उम्मीदवारों की संख्या कहीं ज्यादा है इसलिए इस बार भी तैयारी मजबूत होने पर ही सिलेक्शन होगा।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC GD New Syllabus And Exam Pattern को जारी किया गया है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए SSC GD New Syllabus And Exam Pattern को एक बार जरूर देख लें। अभी समय बहुत है और इतने समय में आप नए सिलेबस को भी देख सकते हैं।

नए सिलेबस को देखने के लिए हम इसलिए आपको कह रहे हैं क्योंकि नए सिलेबस में कई चैप्टर ऐड किए जाते हैं और हटाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी तैयारी को पूरे पक्की करना चाहते हैं तो आपको SSC GD New Syllabus And Exam Pattern को एक झलक देखने जरूर चाहिए।

SSC GD Constable Exam Pattern 2025

जीडी कांस्टेबल का परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल आयोजित कराया जाता है। हर साल लगभग इतना पदों पर वैकेंसी आई जाती है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देना होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पैटर्न को बहुत जरूरी है ताकि बाद में आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंकों के होते हैं। इसमें कुल 80 प्रश्न दिए जाते हैं। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल का परीक्षा अपने आप में एक महत्वपूर्ण परीक्षा हो जाती है क्योंकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। नेगेटिव मार्किंग से बचाना उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा।

उम्मीदवार जल्दी के चक्कर में प्रश्नों का गलत जवाब दे देते हैं और ऐसा जानकर भी आपके प्रश्न पर नकारात्मक अंकन हो जाता है। इसलिए बहुत ही सूझबूझ के साथ एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित परीक्षा को देना होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल के इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Most Important Things

Exam NameSSC GD
Duraction60 Minuts
Total Marks160 Marks
Total Questions80
Question TypeMCQ
Negative Marking– 0.25 Marks गलत उत्तर के लिए अंक
Exam ModeOnline

इस परीक्षा में आपके प्रश्नों के कर विकल्प या उससे अधिक विकल्प दिया जाएगा जिसमें आपको सही उत्तर का चयन करना है। एसएससी जीडी कांस्टेबल राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा है और इसे 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराया जाता है। चाहे आप आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिंदी तथा अंग्रेजी में परीक्षा देना चाहते हो आप लोग दे सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा को कर करो में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक खंड से 20-20 प्रश्न दिए जाते हैं। पहले आपको सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, दूसरा समान ज्ञान एवं समान जागरूकता तथा तीसरा प्रारंभिक गणित यह तीनों विषय के अलावे आप हिंदी या अंग्रेजी विषय को सेलेक्ट कर सकते हैं। नीचे एसएससी जीडी कांस्टेबल के परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरा डिटेल में जानकारी दिया गया है आप एक बार जरूर चेक करें।

SubjectQuestionsMarks
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति2040
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता2040
प्रारंभिक गणित2040
अंग्रेजी/हिंदी2040
कुल80160

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern Released For 39481 Posts

SSC GD New Syllabus 2025

पुराने सिलेबस को छोड़ो और कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार अपने तैयारी को जारी रखो। यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल के नए सिलेबस का चैप्टर वाइज डीटेल्स दिया गया है। यह सिलेबस आपकी परीक्षा की तैयारी में बेहद मदद करेगा।

क्योंकि पुराने वाले सिलेबस से कई टॉपिक हटाए और ऐड किए गए हैं। आपको इस सिलेबस के अनुसार ही अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखना चाहिए। आप कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। कहां से डाउनलोड किए गए पीडीएफ को आप कंप्यूटर से प्रिंट करवा ले ताकि सिलेबस आपके काम आ सके।

1. सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति

समानता (Analogies)
समरूपता (Similarities)
विभिन्नता (Differences)
Space visualization
समस्या समाधान (Problem solving)
विश्लेष्ण (Analysis)
भेद (Discrimination)
अवलोकन (Observation)
रिश्ते आधारित प्रश्न (Relationship concepts)
निर्णय (Decision making)
द्रश्य स्मृति (Visual memory)
अंकगणितीय रिजनिग  (Arithmetical reasoning)
चित्र आधारित प्रश्न (Verbal and figure classification)
नंबर सिस्टम (Arithmetical number series, etc)

2. सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता

अर्थशास्त्र
भारत और उसके पड़ोसी देश
भारतीय संविधान
संस्कृति
इतिहास
भूगोल
खेल
वैज्ञानिक अनुसंधान
राजनीति

3. प्रारंभिक गणित

संख्या प्रणाली
संख्याओं से संबंधित समस्याएँ
पूर्ण संख्याओं की गणना
संख्याओं के बीच संबंध
दशमलव और भिन्न
मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
ब्याज
अनुपात और अनुपात
औसत
प्रतिशत
लाभ और हानि
अनुपात और समय
क्षेत्रमिति
समय और दूरी
छूट
समय और कार्य

4. अंग्रेजी

संधि और संधि विच्छेद
प्रत्यय
उपसर्ग
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
पर्यायवाची शब्द
सामासिक साहित्यकार की रचना और सामासिक विग्रह
शब्दों से विशेषणबनाना
वाक्य-शुद्धि
शब्द-शुद्धि
विपरीतार्थक शब्द
अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनिकी) शब्द के समानार्थक हिंदी शब्द
वाच्य
क्रिया
एक सार्थक शब्द के लिए वाक्यांश
अनेकार्थक शब्द
शब्द – युग्म
ऑफिसी बिल्डर्स से संबंधित ज्ञान

5. हिंदी

Fill in the blanks
Verbal Ability
Synonyms and Antonyms
Tenses Rules
Cloze Test
Reading Comprehension
Active and Passive Voice
Vocabulary
Multiple Meaning /Error Spotting
Para jumbles
Error Correction
Paragraph Completion
Sentence Completion, etc

SSC GD 2025 Post Vacancy Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों में BSF के 15654 पद, CISF के 7145 पद, CRPF के 11541, SSB के 819, आईटीबीपी के 3017, असम राइफल्स के 1248, SSF के 35 और NCB का 22 सीट है। नीचे दिए गए टेबल में देखें।

Post DetailsNo Of Post
BS15654
CISF 7145
CRPF 11541
SSB819
ITBP3017
AR1248
SSF35
NCB22

SSC GD 2025 Selection Process In Hindi

SSC GD कांस्टेबल के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न तथा पोस्ट वाइज वेकेंसी डिटेल से रूबरू होने के बाद अब सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी पता करने की बात आती है। सिलेक्शन प्रोसेस आपको यह बताता है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल में सिलेक्शन के लिए किन-किन चरणों से गुजरना पड़ेगा।

SSC GD कांस्टेबल का पहला पड़ाव है कि आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा देना होगा जो 160 अंकों के होते हैं। इसके बारे में हमने ऊपर डिटेल जानकारी दिया है। आप एक बार पूरा जरूर पढ़ें।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होता है। फिजिकल टेस्ट दो प्रकार के होते हैं जिसमें पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट तथा दूसरा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट कहा जाता है।

फिजिकल के बाद आपको मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर मेरिट बनाया जाता है। तो लिए हम आपको बताते हैं की फिजिकल टेस्ट कैसे होगा तथा क्या-क्या रिक्वायरमेंट होंगे जानकारी पाने के लिए नीचे पढ़ते रहें।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

एसएससी जीडी कांस्टेबल के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में उम्मीदवारों की हाइट और चेस्ट का मापन किया जाता है। महिला उम्मीदवारों के लिए तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए कैटिगरी वाइज हाइट और चेस्ट का मापन किया जाता है जिसका फुल डिटेल नीचे दिया गया है। आप एक बार नीचे दिए गए टेबल में देखें।

SSC GD Hight For Male

Gen 170 CMS
OBC170 CMS
SC170 CMS
ST162.5 CMS

SSC GD Hight For Female

Gen 157 CMS
OBC157 CMS
SC157 CMS
ST150 CMS

SSC GD Chest For Male

Gen 80-85 CMS
OBC80-85 CMS
SC80-85 CMS
ST76-80 CMS

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों का दौड़ होता है। महिला उम्मीदवारों के लिए 1.56 किलोमीटर का दौड़ 8.5 मिनट में पूरा करना होता है। वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर का दौड़ 24 मिनट में तय करना होता है।

सारांश: इस आर्टिकल में हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में आप लोगों को जानकारी दिया है। अगर आप लोग भी एसएससी जीडी के लिए आवेदन किए हैं तो इसी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयारी करें।

को बताना चाहते हैं कि यह वेबसाइट एजुकेशनल खबरों को प्रकाशित करने के लिए जानी जाती है। चाहे तो हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़कर एसएससी जीडी कांस्टेबल के आने वाले अपडेट के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

केवल एसएससी जीडी नहीं सक के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले हर एक एग्जाम के बारे में अपडेट के साथ-साथ अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम एवं बोर्ड एग्जाम के बारे में अपडेट हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता है तो बिना देर किए हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़ जाएं और आने वाले अपडेट का सबसे पहले जानकारी प्राप्त करें।

Vivo V40 5G Smartphone With 50MP Selfie Camera, 512GB Storage, 12GB RAM And 5500mAh Battery

OnePlus Nord 2T 5G: Cheap Smartphone with 12GB RAM, 256GB Storage and 55000mAh Battery

Komal Singh

मेरा नाम Komal है। मैं इस वेबसाइट शिक्षा और खेल से सम्बंधित नई जानकारी अपडेट करती हूँ। हमेशा सही जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *