UP Board Class 10 Science MCQ Mock Test – 1 for Board Exam 2025

UP Board Class 10 Science MCQ Mock Test – 1 for Board Exam

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए विज्ञान का 20 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) जो आने वाले बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान का यह 20 प्रश्न रामबाण साबित हो सकता है। इसलिए बिना टाइम को गवाएं इन प्रश्नों को पढ़ें और इन प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करें।

UP Board Class 10 Science MCQ Mock Test – 1

1. प्रकाश की किरण गमन करती है –

( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं

2. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

3. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –

( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

4. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

( A ) निर्वात में
( B ) जल में
( C ) वायु में
( D ) कांच में

5. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

( A ) डाईऑप्टर
( B ) ल्युमेन
( C ) लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम

6. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी

7. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-

( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन

8. उत्तल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

9. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

10. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,

( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल

11. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?

( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं

12. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं

13. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –

( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण

14. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?

( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी

15. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?

( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं

16. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

( A ) आपतन कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं

17. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) वाईफोकल
( D ) इनमें से कोई नहीं

18. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-

( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं

19. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?

( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात

20. इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?

( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं


Answer Key For UP Board Class 10 Science MCQ Mock Test – 1

अगर आपने इन 20 प्रश्नों का प्रेक्टिस कर लिया है तो आप नीचे दिए गए उत्तर कुंजी में अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने कितने प्रश्नों को सही कर है। इस तरह के मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े।

( A ) सीधी रेखा में
( B ) उतल दर्पण
( B ) काल्पनिक
( D ) कांच में
( A ) डाईऑप्टर
( D ) 50 सेमी
( B ) किरण पुंज
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) धनात्मक
10 ( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
11 ( B ) दूर-दृष्टि दोष
12 ( B ) अवतल
13( A ) उत्तल लेंस
14( B ) बाइफोकल
15( A ) निकट-दृष्टि दोष में
16( C ) निर्गत कोण
17( B ) अवतल
18( A ) सीधा
19( D ) सात
20( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

Komal Singh

मेरा नाम Komal है। मैं इस वेबसाइट शिक्षा और खेल से सम्बंधित नई जानकारी अपडेट करती हूँ। हमेशा सही जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *